Approach Communications is an Award- Winning PR & Integrated Communications Firm
blog

सोनू त्यागी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय गायक और संगीत निर्देशक राजन शाह के म्यूजिक वीडियो का निर्देशन

मुंबई  /   अवार्ड विनिंग फिल्म निर्देशक और लेखक  सोनू त्यागी जल्द ही अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय गायक और संगीत निर्देशक राजन शाह के म्यूजिक वीडियो का भारत में निर्देशन करेंगे।  सोनू त्यागी मुंबई की एक प्रमुख फिल्म निर्माण और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी, एप्रोच एंटरटेनमेंट और आध्यात्मिक संस्था गो स्पिरिचुअल इंडिया के संस्थापक है और पिछले २० वर्षो  से पत्रकारिता , विज्ञापन और फिल्म जगत से जुड़े हैं। उन्होंने ग़ाज़ियाबाद  के ऍम ऍम एच्  कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक के उपरांत भारतीय विद्या भवन,  से पत्रकारिता और विज्ञापन प्रबंधन के साथ साथ ही फिल्म निर्माण में परा स्नातक शिक्षा ली। फिलहाल राजन शाह के दो गानो के म्यूजिक वीडियो का निर्माण भारत में किया जायेगा

 Sonu Tyagi , Approach Entertainment

सोनू त्यागी और एप्रोच एंटरटेनमेंट  को विश्व की प्रमुख संस्थाओ वर्ल्ड कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बिज़नेस द्वारा बिज़ इंडिया २०१० अवार्ड और वर्ल्ड मार्केटिंग आर्गेनाइजेशन के सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड मिले हैं।  राजन शाह एक अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के अंतर्राष्ट्रीय गायक और म्यूजिक निर्देशक है जो की पहली बार अपना म्यूजिक वीडियो भारत में शूट कर रहे हैं।  राजन शाह के इस हिंदी गाने के  म्यूजिक वीडियो का निर्माण और निर्देशन सोनू त्यागी करेंगे।

सोनू त्यागी बॉलीवुड की कई फिल्मो के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर रह चुके है और पिछले ६ सालों से विज्ञापन फिल्मो , म्यूजिक वीडियो  और शार्ट फिल्मो का निर्देशन और लेखन कर रहे है।इसी के साथ साथ वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराध जगत पर फिल्म और वेब सीरीज के निर्माण पर भी कार्य कर रहे हैं जिसकी शूटिंग २०२२ में  मुख्यता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरो ग़ज़िआबाद , मेरठ और मुजफ्फरनगर के अलावा उत्तराखंड में होगी। इसी के साथ साथ वे एक प्रमुख ओ टी टी की हॉलीवुड फिल्म के भारतीय प्रोडूसर भी है जिसकी शूटिंग भारत में अगले साल की जाएगी

सोनू त्यागी और उनकी फिल्म निर्माण और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी एप्रोच एंटरटेनमेंट  ने बॉलीवुड, स्पोर्ट और विभिन्न अंतराश्ट्रीय  सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है. उनमे कटरीना कैफ , गोविंदा, जैकी श्रॉफ,तनुश्री दत्ता, नेहा धुप्या, सोनू निगम, मीका ,  अमिताभ बच्चन , सोनाली बेंद्रे , पायल रोहतगी , श्वेता तिवारी, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी प्रमुख है।

 Sonu Tyagi, Go Spiritual India

इस सुरीले गठबंधन की जानकारी खुद देते हुए एप्रोच एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सोनू त्यागी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान उन्हें राजन शाह  शाह की धुनों को सुनने का मौका मिला।  उनका संगीत और गाने के बोल उन्हें बहुत अलग लगे जिसमे बोल भी सार्थक है वही संगीत भी कर्णप्रिय है। इस तरह का संगीत सभी को पसंद आता है।

उन्होंने राजन शाह  को दोबारा हिंदुस्तान में बुलवा कर अपने म्यूजिक वीडियो तैयार करवाने का फैसला किया। फिलहाल राजन शाह  दो गानों फिरोजी साड़ी और जबसे तुझसे  की रिकॉर्डिंग और म्यूजिक वीडियो के लिए अपने वतन वापस आएंगे। मगर इसके बाद अभी उनके सांग्स बैंक में करीब एक दर्जन गाने भी बिलकुल तैयार हैं जिन पर वो काम करना चाहते हैं।

सोनू त्यागी सामाजिक कार्यो और अध्यात्म से भी जुड़े है और प्रमुख आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था गो स्पिरिचुअल इंडिया के संस्थापक है।  गो स्पिरिचुअल इंडिया एक आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था है जो   की विश्व में भारतीय आध्यात्मिकता के प्रचार प्रसार और परोपकारी कार्य करती है।  गो स्पिरिचुअल इंडिया अध्यात्म के प्रचार प्रसार , चैरिटी , आध्यात्मिक पर्यटन , मीडिया , इवेंट्स आर्गेनिक और स्वास्थ्य , मानसिक स्वास्थ्य और प्रकाशन में है। संस्था भूख उन्मूलन के अलावा उत्तर भारत में  सर्दियों के समय बेघर लोगो के लिए भोजन के साथ साथ कम्बल और गर्म कपडे दान करने का कार्य करती है।

एप्रोच एंटरटेनमेंट एक अवार्ड विनिंग फिल्म निर्माण , सेलिब्रिटी मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग फिल्म निर्माण, फिल्म मार्केटिंग,इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कंपनी है जिसका मुख्य कार्यालय मुंबई मैं है और शाखाये नई दिल्ली, गुडगाँव , गोवा , चंडीगढ़ और देहरादून मैं है। एप्रोच एंटरटेनमेंट ग्रुप एक अग्रणी मीडिया और एंटरटेनमेंट ग्रुप है जिसमे एप्रोच एंटरटेनमेंट के अलावा जनसम्पर्क और संचार कंपनी एप्रोच कम्युनिकेशन्स और बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट न्यूज़ वायर एप्रोच बॉलीवुड शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए :

www.sonutyagi.com , www.approachentertainment.com,  www.approachentertainment.net & www.gospiritualindia.org

blog

Latest Blog Posts

Our Latest Blog Posts page offers a variety of content, including industry insights, expert tips, trends, and innovations, ensuring you stay informed and inspired.
comment

Post a Comments

Elit sit risus lorem proin eget molestie nibh onon neque turpis proin viverra velarcu venenatis nulla blandit.