Sonu Tyagi to Direct Music Video of International singer, composer Rajan Shah

Sonu Tyagi to Direct Music Video of International singer, composer Rajan Shah

By Media Team of Approach Entertainment

Mumbai: Award-winning film director and writer Sonu Tyagi will soon direct the music video of US-based international singer and music director Rajan Shah. This Music Video will be filmed in India. To begin with, the music video of two songs of Rajan Shah will be produced in India.

Sonu Tyagi , Approach Entertainment

Sonu Tyagi is the founder of Approach Entertainment as well as a nonprofit spiritual organization,  Go Spiritual India. Approach Entertainment is a leading Mumbai-based film production and celebrity management company and he has been associated with the media, advertising, and film industry for the past 20 years.

After graduating in psychology from MMH College, Ghaziabad, Tyagi earned his post-graduation degree in journalism and advertising management as well as in film production from Bharatiya Vidya Bhavan, New Delhi.

Sonu Tyagi and Approach Entertainment have received Biz India 2010 Award from the World Confederation of Business and Service Excellence Award from the World Marketing Organization.  World Confederation of Business & World Marketing Organization are the leading organization in the world recognizing business entities & entrepreneurs.

Sonu Tyagi

Rajan Shah is a US-based international singer and music director of Indian origin and he shall be shooting his music video in India for the first time. The music video of this Hindi song by Rajan Shah will be produced and directed by Sonu Tyagi. Sonu Tyagi has been the executive producer of many Bollywood films and has been directing and writing advertisement films, music videos, and short films for the past many years.

Along with this, he is also going to direct & produce film and web series on the crime world of western Uttar Pradesh. It will be filmed next year mainly in the cities of Ghaziabad, Meerut, and Muzaffarnagar in western Uttar Pradesh besides Uttarakhand.  Along with this, he is also the Indian producer of a major OTT Hollywood film which is due to be filmed in India next year.

Sonu Tyagi and his film production and celebrity management company Approach Entertainment have a close-knit with and having worked with top Bollywood, sport and various international celebrities. Celebrities that Approach Entertainment has worked with include Katrina Kaif, Govinda, Jackie Shroff, Tanushree Dutta, Neha Dhupia, Sonu Nigam, Mika, Amitabh Bachchan, Sonali Bendre, Payal Rohatgi, Shweta Tiwari, Satish Kaushik, Mahima Chaudhary amongst others.

Sonu Tyagi, Go Spiritual India

Speaking with the media team of Approach Entertainment, Sonu Tyagi, director of Approach Entertainment told that during the lockdown he got a chance to listen to the music compositions of Rajan Shah. These tunes touched him to the core and he decided to bring Rajan Shah back to India and expose him to the Indian audience through his music videos.

Currently, Rajan Shah will be coming to India for the recording and music video of two songs “Firoji Saari” and “Jabse Tujhse”. However, Rajan has a collection of over a dozen songs ready in his songs bank and he wants to work on those songs later on!

It may be recalled that Sonu Tyagi is also associated with social work and spirituality and is the founder of the leading spiritual and social organization,  Go Spiritual India. Go Spiritual India is a spiritual and social organization engaged in Spiritual awareness and philanthropic work, besides promoting Indian spirituality across this globe.

Go Spiritual India also works towards the eradication of hunger and engages in dedicated donations of food, warm clothes, and blankets during the winter season in North India for the underprivileged homeless people. This charitable work has been undertaken by Go Spiritual India on a consistent basis!

Approach Entertainment is an award-winning film production, celebrity management, advertising film production, film marketing, events, and entertainment marketing company with its head office in Mumbai and branches in New Delhi, Gurgaon, Goa, Chandigarh, Dehradun, Kolkata & Jalandhar.

Go Spiritual India is a Charitable Spiritual organization working for Philanthropy, Spiritual Awareness, Charity, Organic, Spiritual Tourism, Events, Media, Publications & Social Causes. Go Spiritual India is also having Go Spiritual India Online Magazine, Monthly Print Magazine & will also launch Go Spiritual India TV soon.

For More Info :

Visit us at www.sonutyagi.com, www.approachentertainment.com, www.approachentertainment.net & www.gospiritualindia.org

सोनू त्यागी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय गायक और संगीत निर्देशक राजन शाह के म्यूजिक वीडियो का निर्देशन

मुंबई  /   अवार्ड विनिंग फिल्म निर्देशक और लेखक  सोनू त्यागी जल्द ही अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय गायक और संगीत निर्देशक राजन शाह के म्यूजिक वीडियो का भारत में निर्देशन करेंगे।  सोनू त्यागी मुंबई की एक प्रमुख फिल्म निर्माण और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी, एप्रोच एंटरटेनमेंट और आध्यात्मिक संस्था गो स्पिरिचुअल इंडिया के संस्थापक है और पिछले २० वर्षो  से पत्रकारिता , विज्ञापन और फिल्म जगत से जुड़े हैं। उन्होंने ग़ाज़ियाबाद  के ऍम ऍम एच्  कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक के उपरांत भारतीय विद्या भवन,  से पत्रकारिता और विज्ञापन प्रबंधन के साथ साथ ही फिल्म निर्माण में परा स्नातक शिक्षा ली। फिलहाल राजन शाह के दो गानो के म्यूजिक वीडियो का निर्माण भारत में किया जायेगा

 Sonu Tyagi , Approach Entertainment

सोनू त्यागी और एप्रोच एंटरटेनमेंट  को विश्व की प्रमुख संस्थाओ वर्ल्ड कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बिज़नेस द्वारा बिज़ इंडिया २०१० अवार्ड और वर्ल्ड मार्केटिंग आर्गेनाइजेशन के सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड मिले हैं।  राजन शाह एक अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के अंतर्राष्ट्रीय गायक और म्यूजिक निर्देशक है जो की पहली बार अपना म्यूजिक वीडियो भारत में शूट कर रहे हैं।  राजन शाह के इस हिंदी गाने के  म्यूजिक वीडियो का निर्माण और निर्देशन सोनू त्यागी करेंगे।

सोनू त्यागी बॉलीवुड की कई फिल्मो के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर रह चुके है और पिछले ६ सालों से विज्ञापन फिल्मो , म्यूजिक वीडियो  और शार्ट फिल्मो का निर्देशन और लेखन कर रहे है।इसी के साथ साथ वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराध जगत पर फिल्म और वेब सीरीज के निर्माण पर भी कार्य कर रहे हैं जिसकी शूटिंग २०२२ में  मुख्यता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरो ग़ज़िआबाद , मेरठ और मुजफ्फरनगर के अलावा उत्तराखंड में होगी। इसी के साथ साथ वे एक प्रमुख ओ टी टी की हॉलीवुड फिल्म के भारतीय प्रोडूसर भी है जिसकी शूटिंग भारत में अगले साल की जाएगी

सोनू त्यागी और उनकी फिल्म निर्माण और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी एप्रोच एंटरटेनमेंट  ने बॉलीवुड, स्पोर्ट और विभिन्न अंतराश्ट्रीय  सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है. उनमे कटरीना कैफ , गोविंदा, जैकी श्रॉफ,तनुश्री दत्ता, नेहा धुप्या, सोनू निगम, मीका ,  अमिताभ बच्चन , सोनाली बेंद्रे , पायल रोहतगी , श्वेता तिवारी, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी प्रमुख है।

 Sonu Tyagi, Go Spiritual India

इस सुरीले गठबंधन की जानकारी खुद देते हुए एप्रोच एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सोनू त्यागी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान उन्हें राजन शाह  शाह की धुनों को सुनने का मौका मिला।  उनका संगीत और गाने के बोल उन्हें बहुत अलग लगे जिसमे बोल भी सार्थक है वही संगीत भी कर्णप्रिय है। इस तरह का संगीत सभी को पसंद आता है।

उन्होंने राजन शाह  को दोबारा हिंदुस्तान में बुलवा कर अपने म्यूजिक वीडियो तैयार करवाने का फैसला किया। फिलहाल राजन शाह  दो गानों फिरोजी साड़ी और जबसे तुझसे  की रिकॉर्डिंग और म्यूजिक वीडियो के लिए अपने वतन वापस आएंगे। मगर इसके बाद अभी उनके सांग्स बैंक में करीब एक दर्जन गाने भी बिलकुल तैयार हैं जिन पर वो काम करना चाहते हैं।

सोनू त्यागी सामाजिक कार्यो और अध्यात्म से भी जुड़े है और प्रमुख आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था गो स्पिरिचुअल इंडिया के संस्थापक है।  गो स्पिरिचुअल इंडिया एक आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था है जो   की विश्व में भारतीय आध्यात्मिकता के प्रचार प्रसार और परोपकारी कार्य करती है।  गो स्पिरिचुअल इंडिया अध्यात्म के प्रचार प्रसार , चैरिटी , आध्यात्मिक पर्यटन , मीडिया , इवेंट्स आर्गेनिक और स्वास्थ्य , मानसिक स्वास्थ्य और प्रकाशन में है। संस्था भूख उन्मूलन के अलावा उत्तर भारत में  सर्दियों के समय बेघर लोगो के लिए भोजन के साथ साथ कम्बल और गर्म कपडे दान करने का कार्य करती है।

एप्रोच एंटरटेनमेंट एक अवार्ड विनिंग फिल्म निर्माण , सेलिब्रिटी मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग फिल्म निर्माण, फिल्म मार्केटिंग,इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कंपनी है जिसका मुख्य कार्यालय मुंबई मैं है और शाखाये नई दिल्ली, गुडगाँव , गोवा , चंडीगढ़ और देहरादून मैं है। एप्रोच एंटरटेनमेंट ग्रुप एक अग्रणी मीडिया और एंटरटेनमेंट ग्रुप है जिसमे एप्रोच एंटरटेनमेंट के अलावा जनसम्पर्क और संचार कंपनी एप्रोच कम्युनिकेशन्स और बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट न्यूज़ वायर एप्रोच बॉलीवुड शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए :

www.sonutyagi.com , www.approachentertainment.com,  www.approachentertainment.net & www.gospiritualindia.org